बुलंदशहर, अगस्त 3 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला निवासी ने एक युवक पर पुत्री का रिश्ता तुड़वाने का आरोप लगा उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़ित ने बताया कि मोहल्ला निवासी युवक काफी समय से उनकी पुत्री के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करता था। इस दौरान उसने उनकी बेटी के फोटो भी खींच लिए। तीन माह पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री का रिश्ता तय कर दिया था। जानकारी होने पर आरोपी युवक ने पुत्री के ससुरालियों को अपने साथ संबंध होने की झूठी बात बताकर रिश्ता तुड़वा दिया। अब आरोपी उनकी पुत्री के फोटो उसके पास होने की बात कहकर शादी के लिए दबाव बना रहा है, जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी समीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...