पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। युवती की शादी तय होने के बाद गांव के ही एक युवक ने उसके होने वाले पति को फोन करके अश्लील मैसेज कर उसके बारे में भड़काया। इसकी शिकायत करने जब वह आरोपी के घर गई तो वहां उससे अभद्रता की गई। आरोपियों ने घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ व मारपीट की। पुलिस ने युवती की तहरीर पर तीनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहाकि उसके घर के पास गांव के ही इरशाद हुसैन और जर्रार हुसैन का धान गेहूं का सेलर लगा है। जिस पर उनका भांजा जिया हुसैन बैठता है। आरोप है कि जिया उस पर बुरी नीयत रखता है। उसका निकाह बरेली के एक युवक से हुआ। आरोप है कि जिया हुसैन ने अपने मामा इरशाद हुसैन की मदद से उसके होने वाले पति के पास सोशल मीडिया से अश्लील मैस...