जहानाबाद, जून 23 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ले की निवासी 19 वर्षीया एक युवती के साथ यौन शोषण कर शादी करने से इनकार कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मोहल्ले के ही निवासी मोहम्मद फारूक नामक युवक को आरोपित कर केस दर्ज किया गया है। अपने साथ हुई घटना के संबंध में युवती ने पुलिस को बताया है कि उक्त युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक शादी करने की बात कही थी। शारीरिक संबंधी बनाए थे। पहले भी उसका यौन शोषण किया था। बाद में वह शादी करने से इनकार कर गया, तब इसकी सूचना रविवार को युवती ने नगर थाने की पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...