किशनगंज, अप्रैल 15 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज के युवती का पूर्णिया के एक युवक के द्वारा मोबाइल हैक कर फेक फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने के मामले में सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है। मामले को लेकर पीड़ित युवती के आवेदन पर सदर थाने में पूर्णिया के अनगढ़ का रहने वाले युवक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है। सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर युवती के अश्लील शब्द के साथ युवती का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। वहीं पीड़ित युवती की नजर जब उक्त फेक आईडी पर पड़ी तब युवती के होश उड़ गये। युवती व उनके परिजनों ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू की। तब पता चला कि एक युवक के द्वारा ऐसा किया जा रहा है। वहीं युवती के आवेदन पर सदर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...