देहरादून, जुलाई 11 -- देहरादून। युवती का पीछा करने के आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि कांवली रोड निवासी युवती ने तहरीर दी। बताया कि घर से बाहर निकलने पर दो दिन से एक कार सवार युवक उसका पीछा कर रहे हैं। आरोप है कि युवती से दोनों ने छेड़छाड़ भी की। युवती के पूछने पर दोनों ने अपना नाम साहिल और दानिश बताया। युवती की गुरुवार को दी गई तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...