गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ इलाके में दुकान चलाने वाले एक व्यापारी की हरकतों से युवती के घरवाले परेशान हैं। आरोप है कि युवती का कोचिंग जाना मुश्किल हो गया है। वह जैसे ही घर से निकलती है, व्यापारी पीछे लग जाता है और रास्ते में छेड़खानी करता है। एक बार इसकी शिकायत थाने में की गई तो पुलिस ने समझौता करा दिया। मगर वह युवती का पीछा करना नहीं छोड़ा। आरोप है कि शिकायत से नाराज व्यापारी अपने दस साथियों के साथ घर पर आकर गाली देने के साथ धमकी दी। अब पुलिस आरोपित रोहित और उसके अज्ञात साथियों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी जैसे ही घर से कोचिंग के लिए निकलती है, आरोपित पीछे पड़ जाता है। घर के पास ही दुकान होने की वजह से उसके घरवालों से शिकायत की, लेकिन व्यापारी में सुधार नहीं आया। परे...