बिजनौर, जुलाई 24 -- चांदपुर में एक युवती के पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया के दौरान उसके दूसरे पक्ष के युवक से संबंध होने का खुलासा होने पर हड़कंप मच गया। परिजनों को पासपोर्ट बनवाने की जानकारी मिली तो वे हैरान रह गए। मामले का खुलासा होने पर हिंदू संगठन के लोग चांदपुर थाने पर एकत्र हो गए और इसे धर्मांतरण की साजिश बताते हुए पुलिस से जांच की मांग की। पुलिस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान मोबाइल नंबर पर कॉल की तो परिजनों को युवती के पासपोर्ट आवेदन की जानकारी हुई। जब युवती के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें दूसरे पक्ष के युवक से करीबी संबंधों के प्रमाण मिले। पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच कई वर्षों से दोस्ती है और पासपोर्ट बनवाकर युवती को विदेश ले जाने की योजना थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक के मोबाइल में कई अन्य युवतियों के फोटो व वीडियो...