पीलीभीत, जुलाई 17 -- अप्सरा नदी के पुल से नदी में कूदने वाली युवती का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। उसकी तलाश के लिए पुलिस ने मोटरवोट मंगवाकर नदी में उतरवाई है,हालांकि पानी का बहाव तेज होने के कारण युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इधर युवती के पिता ने इस मामले में गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करके पुत्री को नदी में धक्का देने का आरोप लगाया है। पिता ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार सुबह 10 बजे एक युवती थाना जहानाबाद क्षेत्र के शाही पुलिस चौकी के समीप अप्सरिया पुल पर पहुंचकर नदी में कूद गई थी। नदी में युवती के कूदने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं। लोगों ने पूरे मामले की सूचना जहानाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौ...