बदायूं, जुलाई 15 -- क्षेत्र के मचलई गांव में खरीद कर लाई गई दुल्हन ने रविवार रात जमकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन समेत शादी कराने वाली महिला मीना और उसके पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की तो पता चला कि महिला दूसरे समुदाय की है और वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस ने महिला वन स्टॉप सेंटर पर भेजकर मामले में जांच शुरू कर दी है। मचलई गांव के रहने वाले दयाराम के बेटे नीरज का आरोप है कि इसी थाना क्षेत्र के बकरापुर गांव की रहने वाली एक महिला ने दो लाख रुपये लेकर चंडीगढ़ के एक मंदिर में उसकी शादी कराई थी। शादी के दौरान युवती ने अपनी पहचान छुपाई और उसने अपना नाम लक्ष्मी बताकर शादी की। शादी के बाद दुल्हन चार जुलाई को नीरज के घर आई तो परिवार में खुशियों का माहौल था। चार दिन तक सब कुछ ठीक ...