गोंडा, सितम्बर 21 -- रुपईडीह, संवाददाता। कौड़िया थाना क्षेत्र में एक तरफा प्रेम प्रसंग में युवती का गला रेतकर घायल करने के आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया। घटना के महज 7 घंटे में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पैर में गोली लगने के कारण उसे बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव के एक मनचले ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के गला चाकू से रेतकर घायल कर दिया था। बताया जाता है कि वह एक तरफा प्रेम प्रसंग को लेकर आए दिन युवती को परेशान करता रहता था। शनिवार को घर पर अकेले होने की भनक पाकर युवक घर में घुसकर युवती पर हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर गांव व आसपास के लोगों के पहुंचने पर ...