वरीय संवाददाता, जून 11 -- बिहार में मधेपुरा जिले के घैलाड़ स्थित चिकनौतबा में रहने वाली विवाहिता रूपम कुमारी का शव चिता से उठाकर मायके वाले पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर पहुंचे। मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने उसका गला और एक हाथ काट दिया है। मंगलवार को वे शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर पहुंचे। यहां अधजले शव को देख पोस्टमार्टम नहीं होने की बात कही। फोरेंसिक जांच कराई जाएगी और उसके लिए मधेपुरा कोर्ट के आदेश की जरूरत है। विवाहिता का मायके सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में है। यह भी पढ़ें- बिहार में यहां इंजीनियरों ने DM को भेजा कानूनी नोटिस, जिलाधिकारी पर संगीन इल्जाम यह भी पढ़ें- सेक्स रैकेट चलाने वाला कपल, व्हाट्सएप पर लड़कियों के फोटो; कई सफेदपोश से चैटिंगसोमवार दोपहर में मां से बात की थ...