जहानाबाद, सितम्बर 1 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एटीएम के पास जलसाजों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। मौका पाकर जालसाज तकनीकी मदद करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल दे रहा है और उनके खाते से रुपए की निकासी करने में सफल हो जा रहा है। ऐसी ही घटना हुई शहर के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले में रहने वाली रिकी कुमारी नामक युवती के साथ। जालसाजों ने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उनके खाते से एक लाख दस हजार रुपए की निकासी कर ली। घटना रविवार की शाम की बताई गई है। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को पुलिस को सूचना दी है। ऊक्त युवती का कहना है कि वह रुपए निकालने के लिए काको मोड बस स्टैंड की समीप संचालित एटीएम में गई थी। रुपए नहीं निकल रहा था। इस दौरान एक जालसाज वहां सक्रिय था और वह रुपए की निकासी करने में तकनीकी मदद करने की बात कह कर उनसे प्रक्रिया करवाया। उ...