लखीसराय, जुलाई 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आपत्तिजनक वीडीयो बनाकर एक महिला से उसके प्रेमी युवक के द्वारा ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपए की ठगी मामले में कवैया पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को हिरासत में लिया। युवती को ब्लैकमेलिंग कर रुपए ठगी करने का मामला सामने आने वाले सनसनी फैल गई। पुलिस द्वारा उठाया गया युवक हलसी थाना के बरतारा बड़हरा निवासी शिवरतन पासवान के पुत्र विकास कुमार पासवान है। पुलिस ने युवक को उसके किराए के मकान से कबैया थाना क्षेत्र के को गौशाला गली के पास हिरासत में लेकर थाना लाया। युवक को करीब नौ घंटे तक थाना पर बैठाकर रखा गया। भागलपुर के नाथनगर की एक 25 वर्षीय युवति ने नगर थानाध्यक्ष को आपत्ति जनक वीडियो व तस्वीर भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि एक युवक ने विकास से 2020 में नौकरी दिलाने के नाम पर मि...