नवादा, अक्टूबर 23 -- पकरीबरावां। निज संवाददाता धमौल थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव निवासी दीपक सिंह के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि युवक ने किसी लड़की की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया था। मामला सामने आने के बाद पीड़िता के परिवार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आलोक में पुलिस ने कांड दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और डिजिटल ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी की फोटो या वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उस...