सीवान, अक्टूबर 11 -- गोपालपुर। थाना क्षेत्र के छपिया पंचायत के एक गांव की युवती का फोटो एडिट कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल किया गया। जिसकी शिकायत युवती के पिता ने थाने में आवेदन देकर किया है। उन्होंने बताया कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र का एक युवक उनकी पुत्री का फोटो एवं वीडियो एडिट कर उनकी बेटी की जहां शादी लगी है, वहां भेज दिया और बोला कि शादी नहीं होने देंगे। जब पिता युवक के घर गए तो वहां भी युवक के परिजनों ने गली गलौज किया एवं धमकी दी। इसके बाद पिता ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर युवक एवं उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...