गया, मई 28 -- युवती की अश्लील तस्वीर वायरल करने वाले युवक को अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने निमसर ढिबरा गांव से एक आरोपी वासुदेव पासवान के पुत्र पिंटू कुमार उर्फ पिंकू को पकड़ा है। अलीपुर एसएचओ सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि विगत वर्ष 21 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि उनकी पुत्री और गांव के एक अन्य युवती का अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। आरोपियों अश्लील तस्वीर की प्रिंट निकाल पीड़ित के घर के आगे व अन्य जगह पर चस्पा कर दिया गया था। मामले को लेकर पीड़ित ने शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। अनुसंधान की जिम्मेवारी सर्किल इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार को सौंपी गई। पुलिस ने तत्काल सोशल ...