सीवान, दिसम्बर 21 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के एक गांव से विगत 4 दिसंबर को शादी की नीयत से 15 वर्षीय नाबालिग अपहृत किशोरी को पुलिस ने इलाहाबाद जीआरपी थाने से बरामद किया है। वहीं साथ ही युवती को अपहरण करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक अनुराज सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में बता दें कि पुअनि चांदनी कुमारी द्वारा अपहृता का न्यायालय के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है। जहां अपहृता के पीड़ित पिता ने आरोपी युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता को बरामद किया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...