धनबाद, मई 6 -- कालूबथान। भुरकुंड़ाबाड़ी गांव के एक पक्ष के एक युवक ने दूसरे पक्ष के युवती को अपहरण करने के मामले को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक बरामद नहीं करने के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले एक ग्रामीणो ने कलियासोल प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम मंडल ने की। धरना में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विपिन मंडल प्रांत सत्संग प्रमुख रंजन कुमार सिन्हा, उमा शंकर तिवारी , विभाग संगठन मंत्री दीपक कुमार मंडल, जिला मंत्री कृष्णानंद रवानी, जिला गोरक्षा शंभू गणेश गोराई आदि उपस्थित थे। धरनार्थियों का कहना था का 25 अप्रैल को भुरकुंड़ाबाड़ी गांव के एक युवती का अपहरण गांव के ही इस्माइल अंसारी पर अपहरण करने का आरोप लगा। इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दिया गया था। युवती के पिता ने ...