मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- फुगाना पुलिस ने युवती का अपहरण कर उसका यौन शोषण करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। फुगाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को 23 सितम्बर को सूचना देते हुए बताया कि अज्ञात युवकों ने उसकी 18 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी के लिए टीम कर गठन किया था। पुलिस ने 28 सितम्बर को युवती को कमलानगर दिल्ली से बरामद कर लिया। युवती के बयानों के आधार पर आरोपी समीर पुत्र यूसुफ निवासी गांव दाहा जिला बागपत व आलोक मिश्रा पुत्र चन्द्रशेखर गांव रिठाला दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। नोकरी दिलाने के नाम पर ले गया था आरोपी- युवती ने बताया कि समीर उसके साथ काफी दिनों से फोन पर बात करता था ओर उसके...