हाजीपुर, सितम्बर 14 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता ने सहदेई बुजुर्ग थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई। दर्ज प्राथमिक में कहा गया है कि उसकी पुत्री घर से बिना किसी को बताए चली गई थी। खोजबीन की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। बाद में उनके भतीजे के मोबाइल पर थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र अंकित कुमार ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी हाजीपुर में है। इसके बाद बेटी को खोजने के लिए वह हाजीपुर गए लेकिन अंकित कुमार ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। कई दिन बीतने के बाद उनकी बेटी ने किसी दूसरे के मोबाइल से फोन कर मां को बताया कि वह हाजीपुर में स्टेशन के पास है। जिसके बाद सभी गए और उसे वहां से उसे लेकर आए। पूछताछ के दौरान बेटी ने ब...