गाज़ियाबाद, जनवरी 31 -- गाजियाबाद। अलग-अलग स्थानों पर युवती और महिला से सोने की चेन लूट ली गई तो वहीं, युवक से आईफोन छीन लिया। गौर करने वाली बात यह है कि युवती से चेन लूट की घटना को दो महिलाओं ने अंजाम दिया, जिसमें से एक को दबोच लिया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। अलीगंज,, जिला एटा के मोहल्ला बाल किशन में रहने वाले साजिद अली खान का कहना है कि वह 29 जनवरी की रात को वह पत्नी समीरा खान के साथ पटेल नगर स्थित पैटल फार्म हाउस में स्थित शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। रात करीब पौने दस बजे वह जैसे ही फार्म हाउस के सामने बस से उतर रहे थे तो पुराने बस अड्डे की तरफ से बाइक सवार दो बदमाश आए और उनकी पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली और नंदग्राम की तरफ फरार हो गए। उन्होंने शोर ...