छपरा, मई 2 -- परसा,एक संवाददाता। परसा थाना क्षेत्र के परसौना से करीब दो माह पहले युवती के अपहरण के मामले में नामजद अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी स्थानीय थाना क्षेत्र के पचलख डीह मंदिर के पास से की गई। अभियुक्त मढौरा थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी शिवबचन महतो का पुत्र कृष्ण कुमार है। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बाद उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि युवती के अपहरण के मामले में परिजनों के बयान पर उसे अभियुक्त बनाया गया था।मालूम हो कि करीब एक सप्ताह पहले पुलिस अपहृत युवती को भी बरामद कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...