हाजीपुर, जून 17 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना के एक गांव से एक युवती को अपने घर से देर रात्रि जेवरात, नगदी एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में गायब युवती के पिता ने जंदाहा थाना के धधुआं निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र सचिन कुमार के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 12 जून की रात्रि करीब 11 बजे उनकी 21 वर्षीय पुत्री अपने घर से सभी गहना जेवर, नगदी एवं अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर घर से गायब हो गई। बताया गया है कि अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। खोजबीन के दौरान ही जानकारी मिली कि आरोपी सचिन कुमार उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जिसमें आरोपी के माता-पिता एवं भाई भी शामिल हैं। पुलिस मामले ...