शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- रोजा, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर रोजा पुलिस ने एक युवती, उसकी मां, भाई सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आईटीआई कॉलोनी निवासी गिरिजा देवी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। गिरिजा देवी ने बताया कि वह अपने बेटे बालेश गुप्ता के साथ आईटीआई कॉलोनी में रहती थीं। पड़ोस में किराये पर रहने वाली सोनम रस्तोगी उर्फ विट्टा, उसकी मां रानी रस्तोगी, भाई शिब्बू और सत्यम पर उनके बेटे को गलत कार्यों में फंसाकर धन उगाही का आरोप है। तहरीर के अनुसार 14 अगस्त को सभी ने मिलकर बालेश गुप्ता को जहर देकर मार दिया और शव घर के बाहर फेंक दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने पहले सुनवाई नहीं की, जिसके बाद कोर्ट की शरण ली गई। कोर्ट के आदेश पर सोनम, रानी, शिब्बू,...