कुशीनगर, नवम्बर 24 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा क्षेत्र के ग्राम मठिया की दर्जनों युवतियां शनिवार की शाम पीड़िया विसर्जन करने खड्डा के बगहवाइनार के समीप नाले पर गईं थी। इस दौरान खड्डा कस्बे के तीन युवक तौफिक, मजीद व मेराज बाइक से वहां पर पहुंच गए और लड़कियों पर फब्तियां बसने लगे। लड़कियों के साथ रहे एक व्यक्ति ने इस पर एतराज जताया, तो युवक उनसे उलझते हुए उन पर हाथ छोड़ दिये। यह देख युवतियां उनसे लड़कियां उन्हें छुड़ाने पहुंची। तो युवकों ने अन्य साथी गोल्डेन, सैफ अली, अतीक, सलमान को मौके पर बुला लिया और वह लड़कियों को बेल्ट आदि से पीटने लगे। इसकी सूचना किसी ने गांव के लोगों के साथ पुलिस को दे दी। इस पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गये और मेराज व सलमान को पकड़ लिया, लेकिन अन्य मनबढ़ भाग गए। मौके पर पहुंचे अपराध निरीक्षक अवधेश उपाध्याय, ए...