बरेली, अगस्त 11 -- भमोरा। रक्षाबंधन के बाद भुजरियां (जौ की पौध) विसर्जन के दौरान युवतियों से छेड़छाड़ को लेकर बरेली के भमोरा और बदायूं के बिनावर थाने की सीमा पर बसे दो गांवों के लोग भिड़ गए। सूचना पर बरेली और बदायूं की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग गए। मामले में एक पक्ष ने भमोरा और दूसरे ने बिनावर थाने में तहरीर दी है। भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव और बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव ग्रामीण शनिवार शाम रामगंगा नदी पर भुजरियां विसर्जित करने गए थे। इस दौरान कुछ मनचले कंकड़ मारकर युवतियों से छेड़छाड़ करने लगे। युवतियों और महिला के शोर मचाने पर एक लड़की के जीजा और भाई मौके पर पहुंचे तो मनचलों ने उनकी पिटाई कर दी। मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई वे लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। दूसरे गांव के लोग भी लाठी-डंडे लेकर आए गए और दोनो...