बदायूं, जुलाई 13 -- दातागंज के सुखौरा चौराहा पर ऑटो ने बाइक में मारी थी टक्कर विरोध करने पर युवक व उसकी बहनों को बेरहमी से की पिटाई वीडियो हुआ था वायरल, सड़क पर पड़ी नजर आईं थी युवतियां पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया फाेटो- बदायूं, संवाददाता। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के सुखौरा चौराहा पर टेम्पो और बाइक की टक्कर के बाद हुए विवाद में गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया था। जिसके बाद पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों युवतियां सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़ी नजर आ रही थीं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मिलिक गांव के रहने वाले वादी मेवाराम की बाइक में तेज रफ्तार से आ रहे टेम्पो ने टक्कर मार दी। जब वादी...