बोकारो, अक्टूबर 8 -- अंगवाली। डीएमएफटी एवं रियल स्कॉलर सोसाइटी द्वारा पेटरवार के अंगवाली उत्तरी में संचालित सिलाई कढ़ाई मशीन प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ी युवतियों व महिलाओं ने वस्त्रों की डिजाइनयुक्त सिलाई व कढ़ाई में रोचक प्रदर्शन किया। मंगलवार को प्रशिक्षण केंद्र में अपने द्वारा तैयार किये गए वस्त्रों को दिखाते हुए बताया कि प्रशिक्षण पाकर स्वावलंबी बनने की उनमें प्रबल चाह हैं। इन सब को प्रशिक्षित करने में प्रशिक्षिका सुशीला देवी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। गुड़िया खातून, पार्वती देवी, मोनिका कुमारी, रेखा कुमारी, हिना कुमारी, चंदा,ज्योती, अंजू, कली, शिवानी, रनिया खातून, रिया कुमारी, शीतल, कांति कुमारी, ममता देवी आदि शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...