मऊ, सितम्बर 27 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और रास्तों पर शुक्रवार को महिलाओं और युवतियों को देखकर अश्लील इशारे और फब्तियां कस रहे दस युवकों को कोतवाली की एंटी रोमियो टीम ने गिरफ्तार कर लिया। युवकों द्वारा वाहनों का प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण चार मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया। कोतवाली क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम ने स्कूल-कॉलेजों के बाहर महिलाओं और युवतियों को देखकर फब्तियां कसने और अश्लील इशारे करने पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया। इस बीच अलग-अलग स्थानों से दस मनचलों को धर-दबोचा। पकड़े गए युवकों को कोतवाली लाकर कड़ी पूछताछ की गई तथा उनके वाहनों को भी सीज कर दिया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बत...