रामपुर, जुलाई 9 -- कोतवाली पुलिस ने राह चलती युवतियों पर फब्तियां कसने वाले मनचलों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने उनकी जमकर क्लास लगाई तथा मुकदमें की कार्रवाई अमल में लाई गई। नगर में राह चलती युवतियों और किशोरियों पर फब्तियां कसने का सिलसिला आम हो गया है। कुछ युवतियां इसका विरोध करतीं हैं तो कुछ नजर अंदाज करके वहां से चली जाती हैं। उधर, पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद भी मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। इसी बीच नगर के मुख्य चौराहे पर मौजूद आंबेडकर पार्क में एक युवक ने राह चलती युवती पर फब्तियां कसना शुरू कर दी। पहले तो युवती इसको नजर अंदाज करती रही। मगर फब्तियां कसने वाला आरोपी बाज नहीं आया। जिस पर युवती ने उसे जमकर खरी खोटी सुनाई और हंगामा खड़ा कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर अन्य लोग भी वहां आ गए तथा किसी व्यक्ति ने मामले से कस्बा...