वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 10 -- यूपी से किशोरियों और युवतियों को बहला फुसलाकर ले जाना और फिर उन्हें राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों में बेचने वाले गिरोह का लखनऊ के कृष्णानगर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़कियों को 50 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में मध्य प्रदेश के सहडोल जिले के प्रजापति मोहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाला डब्बू साहू उर्फ संतोष है। वह कुछ समय से प्रयागराज के धूमनगंज में जीटीबी रोड नयापुरवा भावापुरा में रह रहा था। इसके अलावा राजस्थान के अजमेर कृष्णा कालोनी का मनीष भंडारी है। पुलिस उपायुक्त क्षेत्र से 30 जून को एक किशोरी लापता हुई थी। उसे संतोष बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाता था। इसके बाद वह मनीष...