काशीपुर, मई 5 -- काशीपुर। स्पा सेंटर में बंधक बना रखी गई युवतियों के मामले के आरोपी एक हफ्ते के बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। बीती 28 अप्रैल को बाजपुर रोड स्थित एक मॉल स्थित स्पा सेंटर से विभिन्न संगठनों के लोगों ने सात लड़कियों को मुक्त कराया था। पुलिस ने मालिक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब एक हफ्ते का समय बीतने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वह अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। एसआई नीमा बोहरा ने बताया कि आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...