गोरखपुर, अप्रैल 23 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में भूसा ले जा रही सगी बहनों को देखकर गांव का युवक अश्लील हरकर करने लगा। जब बहनों ने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी। पीड़िता के मां की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस दिए तहरीर में बताया कि उनकी बेटी भूसा लेकर आ रही थी। जैसे ही वह गांव में पहुंची। गांव का युवक अश्लील हरकत करने लगा। घटना से अचंभित लड़की भूसा फेंकर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर युवक के घर से लोग भी आ गए। मुझे और मेरी लड़की को मारने-पीटने लगे। इस दौरान मेरी छोटी लड़की भी आ गई। आरोपी ने उसको भी घायल कर दिया। युवक ने जान से मारने की नियत से एक मोटी लकड़ी से मेरी बड़ी लड़की के मुंह पर जोर से मार दिया। इससे उसका जबड़ा और दांत टूट गया। वह लहूलुहान...