बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- युवतियों को अगवा कर उनकी उम्र से बड़े लड़कों से रुपये लेकर शादी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने 27 जुलाई को कोतवाली देहात पर उसकी दो पुत्रियों के अचानक घर से चले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवतियों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम को लगाया था। पुलिस टीम ने 11 नवंबर को दोनों युवतियों को सकुशल बरामद किया। युवतियों ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक के जरिए सुनील कुश्वाहा उर्फ सुनील मोर्य पुत्र रामशकल और सोनू पुत्र सुनील निवासी ग्राम पूतरी थाना भटनी जनपद देवरिया पिता-पुत्र संपर्क में आए और बहला फुसलाकर दोनों बहनों को अगवा कर ले गए और नोएडा स्थित एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद आरोपियों ने उनकी उ...