संभल, मई 21 -- कोतवाली पुलिस ने युवक से ऑनलाइन ठगी के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला पुराना बाजार गंज निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 14 मई को शाम छह बजे करीब उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उससे कहा कि गलती से उसके नंबर पर 45 हजार रुपये डाल दिए हैं और एक टेक्सट मैसेज भी भेजा। मैसेज देखकर वह कॉल करने वाले व्यक्ति के झांसे में आ गया और अपने खाते से उसके नंबर पर एक बार में 10 हजार, दूसरी बार में 25 हजार व तीसरी बार में 10 हजार कुल 45 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया। इसके बाद जब अपने खाते में बैलेंस चेक किया तो, पता चला कि कोई रकम नहीं आई है, जबकि उसके खाते से 45 हजार रुपये की रकम कट गई। इस पर उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ और साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत की गई। स...