कौशाम्बी, दिसम्बर 30 -- करारी इलाके के बैशकांटी गांव के प्रधान ने हरियाणा में रह रहे एक युवक को जेल में बंद बताया। इसके बाद उसकी मनोरोगी पत्नी से उसको छुड़ाने के नाम पर नकदी-गहने ले लिए। बाद में तकादा करने पर पीड़िता व परिजनों को भी धमकी दी। मामले में अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बैशकांटी गांव की 75 वर्षीय ननकी देवी पत्नी विजय पासी ने बताया कि उसकी नातिन सरोजा देवी की मानसिक हालत कम ठीक रहती है। नातिन का पति हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पीड़िता का आरोप है कि महीने भर पहले ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने नातिन को झांसा दिया। उससे कहा कि उसका पति जेल में निरुद्ध है। इसके बाद पति को छुड़ाने के नाम पर उससे सोने की तीन चेन व एक लाख रुपया नकद ले लिया। नातिन ने नकदी-गहने पीड़िता के बक्शे से बिना किसी को बत...