देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। सारठ थाना क्षेत्र के बजार निवासी एक युवक से 4,100 रुपये की ठगी हो गई है। पीड़ित ने बुधवार को साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर एक मोबाइल एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए कहा। उन्होने उससे पूछताछ करने पर बताया कि सिर्फ डाउनलोड करने पर 110 रुपए मिलेगा । बाद में उसे मिटा भी सकते हैं। उसके बहकावे में आ गया ओर वह एप्प को डाउनलोड कर लिया । इस दौरान उसके खाते से रुपए कटने का संदेश आने लगा । वह डर कर उसे फोन किया तो कहा कि रुपए कटने दो फिर आ जाएगा रुपए । देखते -देखते उसके खाते से 110 रुपए कर के कटते-कटते 4100 रुपए कट गए । इसके बाद उन्होने बैंक से सम्पर्क कर रुपए स्थानांतर को बंद कराया । इसके बाद वह थाना पहुचकर आ...