हापुड़, नवम्बर 28 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी विशेष समुदाय की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में पिछले दिनों लापता हो गई थी। बुधवार को युवती हिंदु संगठन के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने उसके ब्यान दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि गांव निवासी एक युवती पिछले दिनों घर से लापता हो गई थी। परिजन ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। बुधवार को युवती हिंदु संगठन के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंची और दूसरे समुदाय के युवक से अपनी मर्जी से मंदिर में शादी करने की बात कहीं। युवती की बात सुनकर पुलिस ने उसके ब्यान दर्ज करते हुए उसको डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी मिलने पर युवती के परिजन भी थाने पहुंच गए जहां करीब एक घंटे तक हाई व...