गोपालगंज, मार्च 1 -- पुलिस मामले की कर रही है तफ्तीश,सीसीटीवी को खंगाला जा रहा बाइक सवार तीन बदमाशों ने धोबबलिया बाजार में की थी लूटपाट थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के धोबबलिया बाजार से आगे बाइक सवार अपराधियों द्वारा शुक्रवार को हथियार के बल पर एक युवक से मोबाइल, सोने की चेन और अंगूठी लूटे जाने के मामले में पांच अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी लूटपाट के शिकार भुसाव गांव निवासी उज्ज्वल सिंह उर्फ गोपी ने दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्री सिंह ने प्राथमिकी में बताया कि वे शुक्रवार को गोपालगंज से धोबवलिया बाजार होते हुए अपने ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने चिमनी की ओर मुड़ना चाहा, तभी पल्सर बाइक पर सवार तीन तथा अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने ...