अलीगढ़, नवम्बर 4 -- लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहे के पास एक युवक के साथ ठगी की वारदात हो गई। दो युवकों ने बातचीत में उलझाकर मोबाइल फोन ठग लिया और उसकी जगह कवर में कांच का टुकड़ा रखकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोरावर क्षेत्र के अलहदादपुर नींवरी सिपा कॉलोनी निवासी फईम पुत्र जाविद अली सोमवार सुबह काम पर जा रहा था। जब वह नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी दो युवकों ने उसे रोक लिया। बातचीत में दोनों ने पूछा कि क्या आसपास कोई मोबाइल शॉप है। फईम द्वारा जानकारी न देने पर युवकों ने उससे कहा कि मोबाइल खरीद लो। फईम ने मना किया तो युवकों ने उसका मोबाइल मांगकर कहा कि नंबर नोट कर लो। इसी दौरान एक युवक ने उसे एक मोबाइल कवर दिखाया और कहा कि यह वाटर प्रूफ कवर है। बातचीत में दोनों...