आगरा, अप्रैल 19 -- थाना क्षेत्र में कासगंज रोड पर नगला चिंती के समीप नामजदों ने अपने साथियों की मदद से एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। अमांपुर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में किशनपाल पुत्र वीरसहाय निवासी आंबेडकर नगर अमांपुर ने बताया है कि घटना गत 14 अप्रैल की शाम चार बजे करीब है। उसे कासगंज रोड नगला चिंती के पास से गुजरते समय पवन निवासी स्टेट बैंक के पास अमांपुर, विवेक पालीवाल निवासी अमांपुर व आधा दर्जन से अन्य अज्ञात आरोपियों ने घेर लिया। उससे गाली गलौज की गई। लात-घूसों व लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया। यह घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विवेक पालीवाल पर उसके 8500 रुपये उधार हैं। पुलिस ने तहरीर ...