सहरसा, जुलाई 20 -- सहरसा। महिषी थाना क्षेत्र के ठुठा गांव निवासी सोहन झा लूटपाट का शिकार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी मां का इलाज कराने के बाद सोनवर्षा राज से समदा पुल होते हुए बाइक से सहरसा लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आवाज देकर रोका और गाली-गलौज, धमकी व हथियार का भय दिखाकर Rs.1400 नकद और मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...