रुडकी, अगस्त 3 -- बीती 30 जुलाई की शाम कोतवाली के रजबपुर गांव निवासी सिद्धार्थ पुत्र दिनेश खेत से अपने घर वापस आ रहा था। गांव में बाल्मीकि तिराहे पर उनसे रंजिश रखने वाले एक परिवार के कुछ लोग पहले से लाठी डंडे लेकर खड़े थे। आरोप है कि उन्होंने सिद्धार्थ को रोककर गाली गलौज और मारपीट की। इसमें सिद्धार्थ का एक दांत टूट गया। वहां से होकर गुजर रहे गांव के आदेश व सुनील आदि ने उसे हमलावरों से बचाया। पीड़ित के चाचा राजेश कुमार ने कोतवाली में इसकी तहरीर दी है। पुलिस आरोपी सतपाल पुत्र कालूराम, उसके भाई ओमवीर व श्यामबीर और बेटे पार्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...