अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जमालपुर स्थित ओवरब्रिज के पास युवक से मोबाइल लुटेने वाले शातिर को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसका साथी अभी फरार चल रहा है। आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल व रुपए बरामद हुए हैं। क्वार्सी क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी मनीष कुमार बीती सोमवार की रात जमालपुर से घर लौट रहा था। ओवरब्रिज के पास बाइक सवार लुटेरे फोन लूट कर भाग गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लुटेरों को चिन्हित कर लिया था। मंगलवार देर रात पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सचिन उर्फ राजू निवासी आईटीआई रोड स्थित रामनगर के रूप में दी है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल व 1500 रुपए बरामद हुए हैं। बुधवार को पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...