गोरखपुर, जनवरी 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में युवक को धक्का देकर मोबाइल फोन लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन और स्कूटी को बरामद कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपी की पहचान बड़हलगंज थाना के कोड़ार उर्फ बघोट निवासी मयंक कुमार साहनी उर्फ सूरज के रूप में हुई। बस्ती के लालगंज थाना, खरवनिया निवासी रवि प्रकाश रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में स्थित शाही ग्लोबल हास्पिटल के पास किराए के कमरे में रहते है। मंगलवार की शाम को वह कमरे पर जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक स्कूटी से आया और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। नीचे गिरने के बाद अभी वह उठने की कोशिश कर रहा था कि स्कूटी सवार ने हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया। थानाध्यक्...