रामपुर, जून 28 -- युवक को रास्ते में घेर कर मारपीट करने व धमकाने में गांव निवासी चार सगे भाई फंस गए हैं।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के खौदपुरा गांव निवासी रियासत ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर लौट रहा था। गांव निवासी राजपाल के घर के पास पहुंचते ही गांव का ही रहने वाला गुलवेश उसके साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने अपने भाई साईम,सुऐब व जुनैद को मौके पर बुला लिया । इसके बाद सभी आरोपियों ने उसके साथ लात घूंसो व लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर ग्रामीणों को मौके की ओर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...