फरीदाबाद, जुलाई 12 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। तिगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। तिगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक प्रवीण उर्फ नवीन के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि वह अपने मामा के यहां रहता है। पिछले साल उसकी बहन की शादी के दौरान गांव के निवासी नितिन और उसके कुछ साथियों ने शादी में हंगामा किया था। इस दौरान नितिन और प्रवीण के मामा के बच्चों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते नितिन रंजिश मानने लगा। प्रवीण का आरोप है...