रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- किच्छा। पुलिस ने मारपीट के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अमर सिंह पुत्र भूपराम निवासी ग्राम दरऊ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते रविवार शाम उसका पुत्र आनंद दरउ इंटर कॉलेज के पास खड़ा था और छोटा पुत्र वहीं खेल रहा था। आरोप लगाया कि इसी दौरान किसी बात को लेकर महेन्द्र सिंह पुत्र श्याम लाल, अमन पुत्र जीवन लाल निवासी ग्राम दरउ ने आनन्द को लात-घूंसों से पीट दिया। इसमें आनन्द गंभीर रुप से घायल हो गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...