गोंडा, सितम्बर 15 -- उमरी बेगमगंज (गोंडा)। क्षेत्र के बिलरिहान पुरवा मोड़ के पास रविवार शाम को लूट की एक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सुनील यादव पुत्र त्रिवेणी यादव, निवासी बच्ची माझा, बाल कटवाने के लिए उमरी आए थे। लौटते समय वह रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर शौच के लिए रुके, तभी पीछे से आए तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया और उनकी बाइक व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बदमाश दूसरी बाइक पर सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...