कन्नौज, अप्रैल 19 -- गुरसहायगंज, संवाददाता गाली गलौज का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनियानी निवासी वीर कुमार पुत्र दयाराम ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि 7 अप्रैल की देर शाम वह अपने दरवाजे बैठा था। तभी गांव निवासी राम निवास, मनोहर, मनीराम तथा संतोषी ने बिना कारण उसे गाली गलौज किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जब उसके भाई वीर बहादुर व पिता दयाराम ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...